कानपुर देहात । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनांक 17 जनवरी 2022 को देर रात डेरापुर तहसील क्षेत्र में अलाव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रैन बसेरा, गौशाला इत्यादि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मुंगीसापुर चैराहे पर अलावा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अलाव पूरी रह से क्रियाशील पाये गये, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़ती ठण्ड के प्रकोप के कारण अलाव की व्यवस्था लगातार जारी रखी जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल में सही प्रकार से साफ सफाई कराये तथा अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज में कोई लापरवाही न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध होने पर जिलाधिकारी ने खुशी जताई। वहीं जिलाधिकारी ने डेरापुर में बने गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गौशाला में सही प्रकार से तिरपाल आदि लगा पाया गया, जिसे जिलाधिकारी ने ईओ डेरापुर की प्रसंसा भी की तथा निर्देशित किया कि गौशाला में उपस्थित गौवंशों को सही प्रकार से चारा, पानी, हरा चारा इत्यादि उपलब्ध कराये तथा पशु चिकित्सक निरीक्षण कर गौवंशों का इलाज करें। वहीं जिलाधिकारी ने डेरापुर में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अब तक कुल दो लोग रैन बसेरा में रूक चुके है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरा में समस्त व्यवस्थाऐं रहे तथा आने वाले लोगों को सही प्रकार से रैन बसेरा में रखा जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।—————————
जिलाधिकारी ने शीतलहर के चलते डेरापुर क्षेत्र में अलाव, गौशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।