बांसगांव – गोरखपुर । बेलीपार के रूद्राईन उर्फ मझिगावा में सामाजिक कार्यकर्ता इंदू देवी की 21वीं पुण्यतिथि पर गरीब, असहाय व्यक्तियों के बीच 251 लोगों को कंबल वितरित किया। कार्यक्रम में मौजूद बासगाव कानूनगो नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय इंदू देवी धर्म परायण महिला रहीं और उन्होंने सदैव गरीबों और असहाय लोगों की मदद की। उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए इस कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे सहायक विकास अधिकारी अनूप शुक्ला ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है स्व0 इंदू देवी के प्रेरणात्मक विचारो पर चलकर हर सक्षम व्यक्ति को चाहिए कि जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करें। इस दौरान भूमि विकास शुक्ला, देव नारायण शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, अनिल शुक्ला, सुनील शुक्ला, राम नाथ शुक्ला, भगवान शुक्ला, समाजसेवी संदीप तिवारी, प्रभु नाथ त्रिपाठी, जितेंद्र शुक्ला, डब्लू शुक्ला आदी लोग उपस्थित रहे।
समाजसेविका के 21वीं पुण्य तिथि पर गरीबों में बांटा गया कम्बल



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।