ग्रामीणों की शिकायत पे जांच करने कंजड़वा गांव पहुचे उपायुक्त श्रम रोजगार बहराइच
मिहींपुरवा/बहराइच- मिहीपुरवा ब्लाक में लगातार भ्र्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है वहीं दूसरी ओर कंजड़वा गांव के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बहराइच को पत्र लिख कर पूर्व प्रधान के कार्यकाल में निर्मित सड़को पर दोबारा भुगतान करा लेने का आरोप लगाया है।जिलाधिकारी बहराइच को भेजे शिकायती पत्र में ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि कंजड़वा गांव में नहर से उत्तर खड़ैचा बार्डर तक मई जून 2020 व 2021 में पूर्व ग्राम प्रधान की ओर से कार्य पूर्ण कराकर पेमेंट करा दिया गया था किंतु प्रधान व सचिव की मिली भगत से इसी कार्य का नाम बदलकर नहर से संगवा बार्डर तक भूमि विकास कार्य के नाम पर 2 नवम्बर 2021 को बिना काम कराये 147900 रुपये का भुगतान कर लिया गया। इस के अतिरिक्त पूर्व प्रधान की ओर से अली अहमद के खेत से बख्तावरपुरवा रोड तक मई जून 2020-21 में कार्य पूर्ण कराकर पेमेंट करा दिया गया था इसी कार्य का नाम बदलकर छोटू के खेत से रामे की टंकी तक भूमि विकास का कार्य दिखा कर 2 नवम्बर 2021को बिना कार्य किये 150348 रुपये का भुगतान किया गया । ग्रामीणो का आरोप है कि इसी तरह लगभग आधा दर्जन मामलो में बिना काम कराये भुगतान किया गया है जिनमें 11 व 23 अक्टूबर को क्रमशः 80784 रुपये, 126480 रुपये, 94860 रुपये, 116892 रुपये एंव 2 नवम्बर को क्रमशः 147900रुपये, 150348 रुपये, 150960 रुपये का भुगतान फर्जी तरह से किया गया है ग्राम कंजड़वा में तैनात ग्राम विकाश अधिकारी को 1 वर्ष पहले काम मे लापरवाही के मामले में सस्पेंड किया गया था लेकिन अपनी मजबूत पकड़ की वजह से फिर मिहीपुरवा ब्लाक में मिली तैनाती जब तक इस तरह के अधिकारियों को मिहीपुरवा में तैनाती मिलती रहेगी तब तक विकाश के नाम पे ठगा जायेगा जिसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिये।उक्त प्रकरण पर वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा है कि ग्रामीणो की ओर से लगाये गये आरोप फर्जी है।जनता मांग पर ही गांव में विकास कार्य करवा कर ही भुगतान किया गया है
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।