प्रति यूनिट 1 किलो गल्ला कम देने व अंगूठा लगाने के बाद भी खाधान्न न देने का लगाया आरोप
उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को दिया प्रार्थनापत्र। सप्लाई इंसपेक्टर बोले जांच करा करेंगे कार्यवाही।
मिहींपुरवा/बहराइच- तहसील मिहींपुरवा अंर्तगत बोझिया गांव में खाधान्न वितरण को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को काफी ग्रामीणो ने बोझिया मुख्य बाजार में एकत्र होकर कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दे कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणो ने एसडीएम को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा कि बोझिया गांव का कोटेदार से खाधान्न वितरण में धांधली की जाती है। हम लोगो से मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद भी खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है तथा जो खाद्यान्न वितरण होता है उसमें प्रति यूनिट 1 किलोग्राम खाद्यान्न कम दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगो जब कोटेदार के इस कृत्य का विरोध करते है तो वह गल्ला कम मिलने एंव कमीशन देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है।सप्लाई इंसपेक्टर देवेश भारती ने कहा कि लाभार्थियों का हित सर्वोपरि है। खाद्यान्न वितरण सम्बंधित जो भी शिकायते हैं उनकी जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर बोझिया निवासी मोहनभारती, काशीराम, बिहारी, बाबूराम, ब्रह्मा, शमसुद्दीन समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।