Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

युवा जनकल्याण समिति ने किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण

Spread the love


मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी खिलाने व खाने का है विशेष महत्व: कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर । दिनांक 14 जनवरी दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर समिप राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व प्रदेश उप सचिव विशाल मिश्रा के सहयोग से सैकड़ों होनहार व निःशुल्क पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में प्रसाद स्वरूप खिचड़ी (तहड़ी) का भोजन कराया गया.


विगत कई वर्षों कि भांति चाय,विस्किट,भोजन,फल मिठा आदि मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व पर जनमानस में वितरण करते चले आ रहे युवा समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस वर्ष विवेकानन्द आदर्श निशुल्क पाठशाला व अन्य दो तीन संस्थाओं तथा मलिन बस्तियों के सैकड़ों बच्चों को व्यवस्थित रूप से कतार में बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया तथा प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात बच्चों में युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मिठा के रूप में भूजा का लईया व तिल वितरित किये।
विवेकानन्द आदर्श निःशुल्क पाठशाला कि संचालिका अंकिता तिवारी व उनके सहयोगी संस्थाओं के शिक्षिकाओं ने प्रसाद वितरण कराने में सहयोग प्रदान किय।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि भारत वर्ष के पवित्र व महापर्व में से एक व गुरु गोरखनाथ बाबा के प्रति आस्था का केन्द्र मकरसंक्रांति खिचड़ी पर्व गोरखपुर वासियों के लिए नई उमंग लेकर आता है, हर्षोल्लास के साथ खिचड़ी पर्व मनाने व लोगों में प्रसाद के रूप में भोजन कराना अपने आप में बड़ा महत्व व पूण्य का कार्य है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon