प्रतिष्टित स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के खुलासे पर किया गया सम्मानित ।
रिपोर्ट-दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर:- बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के साथ साथ शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की भूमिका को अहम माना जाता है । आज अगर जनपद वासी सुरक्षित व भयमुक्त है तो इसका श्रेय भी जनपद के पुलिस व्यवस्था को ही जाता है । वही हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि पुलिस के कार्यो की सराहना करते हुए सदैव उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनका सहयोग करते रहे । ऐसा ही कुछ कार्य जनपद मुख्यालय के व्यापार मंडल और कसौधन समिति के तत्वाधान में आयोजित कर सिद्धार्थनगर पुलिस एव उसके विभिन्न अंगों को सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाया गया । जैसा कि आपको बता दे कि बीते वर्ष 28 सितम्बर 2021 को जनपद मुख्यालय के प्रतिष्टित स्वर्ण व्यवसाई व कसौधन समिति के अध्य्क्ष भीम चन्द्र कसौधन के पुत्र राजन कसौधन पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा 10 जनवरी 2022 को सदर पुलिस टीम ,सर्विसलांस टीम व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम की कड़ी मेहनत बाद पुलिस अधीक्षक डॉ0यशवीर सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप यादव के कुशल निर्देशन में किया । घटना में सम्मलित सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इस घटना के खुलासे पर व्यापार मंडल द्वारा सदर थाने के परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर खुलासा करने वाली पूरी टीम पक्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप यादव ,प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर तहसीलदार सिंह उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस0ओ0जी0,उप निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक अजय कन्नौजिया प्रभारी कस्बा ,उप निरीक्षक शशांक सिंह प्रभारी चौकी जेल रोड तथा पूरी टीम को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर तहसीलदार सिंह ने व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने के लिए धन्यवाद देते हुए, पुलिस के कार्यो में सदैव सहयोग बनाने की बात कही गई साथ ही साथ इसी सहयोग के क्रम में अपने -अपने मुहल्लों में पहरेदार की व्यवस्था करते हुए सीसीटीवी कैमरे को अच्छे दिशा में लगवाने की बात कही गई । कार्यक्रम में अंत मे कसौधन समाज के जिलाध्यक्ष भीम चन्द्र कसौधन द्वारा पूरी पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।