Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नोडल अधिकारी ने डीएम व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड नियत्रंण का लिया जायजा

Spread the love



कोविड सैम्पलिंग कराने व वैक्सीनेशन की प्रगति पर दिया जोर

संत कबीर नगर। जनपद के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों, जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति व प्रभावी नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी आई0बी0 विश्वकर्मा, सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद में चलाये जा रहें 15-17 वर्ष के बच्चों में कोविड वैक्सीनेशन की आकड़ेवार प्रगति तथा शत प्रतिशत पात्र आयु के बच्चों को कोविड का टीका लगाये जाने हेतु प्रशासन द्वारा तैयार की गयी रूपरेखा की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी ने जिले में शासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का जनपद स्तर पर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने निगरानी समितियों के माध्यम से 18 वर्ष की अधिक आयु के व्यक्ति जो कोविड टीकाकरण की प्रथम तथा द्वितीय डोज से अब तक वंचित हैं उनका सर्वे कराते हुए चिन्हित कर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि लक्षण युक्त मरीजों को निगरानी समिति के माध्यम से मेडिसिन किट का वितरण किया जाये तथा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जाता रहें, जिससे कोविड-19 की महामारी से बचा जा सके। नोडल अधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित हॉस्पिटल में उपलब्ध बैड, जनपद में कोविड संक्रमण की स्थिति, जीवन रक्षक दवाओं सहित कोविड से सम्बंधित अन्य उपलब्ध सेवाओं से संबंधित जानकारी ली।


उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होने पर उन्हें तुरन्त सहायता उपलब्ध कराई जाये। सामाजिक, धार्मिक, शादी समारोह, शोक सभाओं आदि में शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन कराने एवं सार्वजनिक स्थानों, गलियों, सार्वजनिक पेयजल श्रोतों तथा क्वारेन्टाइन किए गए घरों के आस-पास साफ-सफाई कराने एवं ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
जनपद में कोविड नियंत्रण हेतु चलाये जा रहें टीकाकरण अभियान के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने हीरालाल रामनिवास इण्टर कॉलेज, ग्राम नेहिया खुर्द बुजुर्ग सहित अन्य स्थानों पर जा कर कोविड टीमों द्वारा टीकाकरण के स्थिति की जायजा लिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon