सुजौली, बहराइच । गुरु गोविंद सिंह जयंती मना कर आ रही पटना से कोडियाला गुरुद्वारा की संगत का चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने पटना साहिब से आ रही संगत की सेवा की और लंगर का आयोजन किया गयाइस दौरान चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर मलकीत सिंह चीमा, गुरुवंत सिंह, मीतपाल सिंह, गुलाब सिंह, पिंडर सिंह के साथ काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे
गुरु गोविंद सिंह जयंती मना कर आ रही संगत के स्वागत में लंगर का किया गया आयोजन



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि