संत कबीर नगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से जिला इमरजेन्सी आपरेशन सेण्टर में कोविड-19 वायरस/ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण व आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत सकुशल व सुरक्षित वातावरण में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने हेतु पुलिस कर्मियों, राजस्व कर्मियों व निर्वाचन कार्य में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारी को बूस्टर डोज लगाने के संबंध में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आई0वी0 विश्वकर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य से सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचाारियों को कोविड-19 का बूस्टर डोज लगाये जाने के दृष्टिगत दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।