Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्राम प्रधान के काम की जनता ने की तारीफ

Spread the love

ग्राम प्रधान ने किया बेहतर काम सबसे पहले शिक्षा पर दिया ध्यान

कुशीनगर। विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया ने ग्राम सभा पचफेड़ा गांव की तस्वीर कुछ अलग दिखाई पड़ रहि है इस ग्राम सभा में लोग ग्राम प्रधान पार्वती देवी के काम से खुश दिखे. ऐसे प्रधान को लोग चाहते हैं कि वह दोबारा से चुने जाएं ग्राम प्रधान ने किया बेहतर काम.


सबसे पहले ग्राम सभा के बिद्यालय पर दिया ध्यान
यहां के ग्राम प्रधान पार्वती देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीम यादव ने सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम करना सुरु कर दिया है. जैसे नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग समेत गली-मोहल्लों में सफाई है. जिसके बाद गांव को सबसे पहले शौचमुक्त घोषित किए जाने पर लगे है ज़ब साफ संदेश की टीम ने जब ग्राम सभा पचफेड़ा में ग्रामीणों से बातचीत की बताया कि गांव में रोजाना अच्छी तरह से साफ-सफाई होती है. उन्होंने बताया कि जितना भी काम गांव में हो रहा है वह अच्छा हो रहा है.
ग्राम प्रधान पार्वती देवी के काम से वह संतुष्ट हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सबसे पहले शिक्षा पर जोर दिया वही इस ग्राम सभा में विद्यालय का कार्य बहुत ही अच्छा कराया है
जिस विद्यालय में सारी सुविधाएं पहले से नहीं मौजूद थी उसे आप ग्राम प्रधान पार्वती देवी पत्नी भीम यादव ने सारी सुविधाएं विद्यालय में दी है और वह तारीफ के काबिल है इस ग्राम सभा में जिस तरह विद्यालय का कार्य कराया गया है अगल बगल के गांव के लोग देखने आ रहे हैं यह
विद्यालय बाहर और अन्दर भी अच्छा लुक दे रहा है इस विद्यालय के कार्य का चर्चा बना हुआँ है ख़ासकर इस पर की गई पेंटिंग देखने के लिए लोग अगल बगल से आ रहे है
और ग्राम प्रधान की सराहना कर रहे हैं वास्तव में यह अच्छी सोच का नतीजा है वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीम यादव प्रधान अपने पद पर ज़ब नहीं थे तब भी उन्होंने हमेशा ग्राम सभा के बिकाश कार्य मे अपना योगदान दिए है
इसलिए हम लोग तो उन्हीं को सपोर्ट करेंगे की ऐसा ही ग्राम प्रधान ग्राम सभा के बिकाश के बारे मे सोच सकता है
जबकि इनसे पहले ऐसा किसी ने भी ग्राम सभा के बिकाश कार्यों पर ध्यान नहीं दिया था और कराया नहीं था

महिलाओं ने भी की तारीफ

वहीं गांव की रम्भा देवी उषा देवी मंजू विस्वकर्मा रंजू देवी नीलम देवी महिलाओ ने बताया कि हमारे ग्राम सभा के विद्यालय में हुए अच्छे कार्यों से हम सभी ग्रामवासी खुश हैं और ग्राम प्रधान विकाश कार्यों मे सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतार रहे है

वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीम यादव ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह फिर से प्रधानी का चुनाव लड़ेंगे और जो कार्य अगर कही रुक गया हो तो उन्हें भी पूरा कराएंगे. उन्होंने कहा कि मै हमेशा जनता के हित में काम करवाए हैं इसलिए हमें उम्मीद है कि उनको दोबारा अगर जनता का आश्रीवाद मिला तो वह हमेशा जनता की सेवा के लिए हमेशा उनके साथ खड़े है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon