श्रीमद्भागवत कथा में संस्थान की तरफ से समर्पित किया 21 हजार की सहयोग राशि

संत कबीर नगर।खलीलाबाद स्थित स्टेशन पुरवा मुहल्ले में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस की कथा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभा सेवा समिति की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। ब्यास पीठ का पूजन करने के साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को संस्थान की तरफ से 21 हजार रुपए की सहयोग राशि समर्पित किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में सहभागी बनने का अवसर मिलना बड़े सौभाग्य की बात होती है। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि सभी प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में प्रभा सेवा समिति पूरी क्षमता के साथ सहभागी बनने का हर सम्भव प्रयास करता है। सभी लोगों को ऐसे आयोजन में सहभागी बनना चाहिए। हम सभी के सहयोग से ही आयोजन समिति का हौसला बढ़ता है। कथा ब्यास प्रशांत भूषण जी महराज ने गोकर्ण जी की मार्मिक कथा सुनाकर मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर स्टेशन पुरवा मुहल्ले की सभासद श्रीमती आशा देवी ने श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, रितेश त्रिपाठी, दीपक श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता, किरन प्रजापति समेत तमाम श्रोता मौजूद रहे।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश