बहराइच। मोतीपुर तहसील के नौबना गांव में सड़क की जमीन पर लोग आवास और शौचालय बनवा रहे हैं। इससे सड़क पर कब्जा होता जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर मंडलायुक्त ने एसडीएम को जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन मंडलायुक्त के आदेश की एसडीएम द्वारा दरकिनार किया जा रहा है।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के नौबना गांव में गाटा संख्या 1436 ग्राम समाज की जमीन है। इसके बगल में ही सड़क की जमीन है। गांव निवासी दिवाकर पुत्र राजकिशोर ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मांझरा गांव निवासी सत्यनाम, मैकू, छोटेलाल, पहलवान, संजय, सियाराम, मुंशी समेत 20 से अधिक लोगों पर सड़क की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।
साथ ही ग्राम समाज और सड़क की जमीन पर प्रसाधन और मकान निर्माण कराने से आवागमन में समस्या होने की बात कही थी। लेकिन उपजिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान ग्रामीण ने कमिश्नर से शिकायत की।
कमिश्नर ने एसडीएम मोतीपुर को जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिया है। लेकिन मंडलायुक्त के आदेश का 10 दिन बीत गया है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब ग्रामीण आंदोलन की बात कह रहे हैं।
तहसीलदार कोर्ट में भी चल रहा वाद
जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर दिवाकर ने तहसीलदार कोर्ट में बाद दायर कर दिया है। जिसमें मुंशी, सुरेश, रामफल, रमेश समेत मंझरा निवासी 13 लोगों के विरुद्ध वाद चल रहा है



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि