बरसात के साथ हुआ मौसम ठंडा
जरा सी बारिश से सड़को पर जलभराव
बहराइच।सुजौली थानाक्षेत्र में देर शाम से चालू हुई बरसात दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश से कारण मौसम भी ठंडा हो गया , मगर सड़को पर जलभराव होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। सुजौली,बड़खडिया,चहलवा, जंगल गुलरिहा में सड़कें, व गलियां पर जगह-जगह जलभराव दिखा । किसानों में बारिश होने से खुशी है, क्षेत्रीय किसान मलकीत सिंह विद्या प्रकाश पांडे राम दुलारे मौर्य व इसरार ने बताया की बारिश होने के कारण गेहूं की फसलों को फायदा हुआ है
बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश रात्रि से लेकर गुरुवार सुबह रुक-रुक कर जारी रही। बुधवार शाम से ही रिमझिम बारिश होनी शुरू हो गई।
वही क्षेत्र में हो रहे सड़को पर जलभराव व गंदगी साफ-सफाई की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है
सुजौली के टपरा चौराहा पर हल्की सी बरसात में ही सड़कों पर भारी मात्रा में कीचड़ देखने को मिला सड़कों पर कीचड़ के कारण आवागमन में राहगीरों को परेशानी भी हो रही है ग्रामीणों का कहना है हल्की सी बरसात में सड़कों पर कीचड़ भर गया है और जब बरसात का समय आएगा तो सड़कों के ऊपर पानी चलेगा ,
वही बरसात के कारण सब स्टेशन कैलाशपुरी विद्युत उप केंद्र पर ग्यारह हजार लाइन में खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति भी देर रात से सुबह 6 बजे तक ठप रही वही गुरुवार को भी विद्युत लाइन में खराबी के कारण दोपहर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई
विद्युत आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीण परेशान रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।