किसी भी कार्यकर्ता के मान-सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा-जय चौबे

संतकबीरनगर।खलीलाबाद विधानसभा 313 क्षेत्र तप्पा उजियार के दुधारा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावां मुमताज अहमद के द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव का लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर अपने नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मो० तारिक ने लोगों से अपील किया कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक समाज के ऊपर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक घोर अत्याचार की है ।आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी लोग जाति मजहब से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देकर झूठी सरकार को सत्ता से हटाकर अपनी कौम के ऊपर हुई अत्याचार का बदला लेना है। कार्यक्रम के संबोधन में सदर विधायक जय चौबे ने तपा उजियार की जनता के उमड़े जनसैलाब का सादर आभार प्रकट कर कहा कि विगत पांच वर्षों से भाजपा जैसी पार्टी में रहने के बावजूद हमने जिस तरह से अपने विधानसभा की जनता का बिना किसी भेदभाव के सभी का सम्मान किया है । सदर विधायक ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आजम खान साहब कोई बहुत बड़ा जुर्म नहीं किए है । उनके ऊपर जमीन से संबंधित मुकदमे हैं लेकिन उनके साथ जो सौतेला व्यवहार भाजपा कर रही है आने वाले समय में उनसे सूद समेत वसूला जाएगा।और पुनः वादा करता हूं की किसी भी कार्यकर्ता एवं जिले के गरीब से गरीब जनता तक के मान सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आने दूंगा । उसके लिए हमें चाहे किसी भी हद से गुजरना पड़े। आगे जय चौबे ने कहा कि आप लोगों के अपार जनसैलाब भीड़ को देखकर मैं सबको भरोसा दिलाता हूं कि जितना वोट भाजपा एवं बसपा को मिलेगा उससे अधिक वोट आप लोगों के सहयोग से समाजवादी पार्टी को अकेले ही मिलेगा ।आप लोगों का सहयोग और प्यार इसी तरह से बना रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । कार्यक्रम में जावेद अहमद, आदिल अहमद, नफीस अहमद, मोहम्मद दीन, मुनीर अहमद, रमजान प्रधान एवं तपा उजियार की अनेकों प्रधान, विद्यालयों के प्रबंधक,बीडीसी एवं अनेकों संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।