मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह के हाथों हुआ वितरण का कार्य

संतकबीरनगर।विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बभनी में मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह व प्रधान राधेश्याम मौर्य की अगुआई में उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस कनेसक्शन का वितरण का कार्य कराया गया।
आपको बताते चले कि बभनी के पंचायत भवन में उज्जवला के तहत गैस का वितरण किया गया।प्रधान और ग्रामीणों ने बतौर मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।ब्लॉक प्रमुख द्वारा 30 लाभार्थियों को उज्जवला गैस का वितरण किया गया।गैस पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है।हर क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर महिलाओं ने प्रधान और ब्लॉक प्रमुख की प्रशंसा की।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।