संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के सभी असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, उ0प्र0 भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत असंगठित 03 करोड़ 81 लाख कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत सहायता के अन्तर्गत भरण-पोषण भत्ता वितरण किए जाने की योजना के प्रथम चरण में लगभग 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की ₹500 प्रतिमाह की दर से 02 माह की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया।
प्रत्येक असंगठित कर्मकार को रु0-500 प्रतिमाह की दर से रु0-1000 की धनराशि तथा 22490 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को रू0-1000 आपदा सहायता राशि आज दिनांक 03.01.2022 को आनलाइन हस्तान्तरित की गयी है। जनपद संत कबीर नगर में 534717 असंगठित कर्मकार और 22490 निर्माण कर्मकार भरण पोषण भत्ता से लाभान्वित कराये गये। जनपद संत कबीर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल एवं सी.डी.ओ. एस.एन. श्रीवास्तव द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की वृहद कवरिंग एवं सूचना विभाग द्वारा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण कराया गया।
कलेक्ट्रेट मे आयोजित कार्यक्रम में मातृत्तव एवं शिशु हितलाभ सहायता योजनान्तर्गत शत्रुघ्न कुमार ग्राम सिंहोरवा, पो0-बखिरा को रु0-26000, दूधनाथ ग्राम व पोस्ट नाथनगर को 31000, कन्या विवाह योजनान्तर्गत जमुनी देवी दरुआजफ्ती माफी, महेन्द्र कुमार दरुआजप्ती माफी, बिन्दु देवी ग्राम इमिलिया पो0-गोडही को प्रति लाभार्थी 55000 तथा निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन सहायता योजनान्तर्गत रजवता देवी ग्राम पल्दहजोत एवं भानमती ग्राम व पोस्ट अतरौरा को प्रति लाभार्थी रु0-200000 की सहायता राशि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में 200 पंजीकृत कर्मकारों द्वारा भाग लिया गया।
534717 असंगठित कर्मकार और 22490 निर्माण कर्मकार भरण पोषण भत्ता से हुये लाभान्वित

More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।