Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

Spread the love


21 मिनट के सम्बोधन में अमित शाह ने गिनाई अपनी खूबियां


 जन विश्वास यात्रा पहुची सन्तकबीरनगर

साफ संदेश,संतकबीरनगर।बीजेपी की जन विश्वास यात्रा आज सन्तकबीरनगर पहुँची । इस यात्रा का जनपद में भव्य स्वागत कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया इस यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया । अपने 21 मिनट के सम्बोधन में उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर ज़ुबानी प्रहार किया तो वही प्रदेश की योगी सरकार की जम कर खूबियां गिनाते हुए तारीफ की ।     

अमित शाह ने कहा कि  सन्तकबीरनगर के इस पवित्र धरती पर आकर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं । इस धरती को उस कर्मयोगी महान संत महान साहित्यकार जिन्होंने विश्व भर के अंदर एकता का संदेश पहुचाया। ऐसे महान संत कबीर को प्रणाम कर अपने बातों को शुरुवात करना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि ये वही भूमि है जहां पर सरयू, राप्ती ,आमीन तीनों नदिया अपनाअमृत बहाती है। उत्तर प्रदेश के अंदर जब भी मैं आता हूं बहुत गौरवान्वित और रोमांचित होता हूं। क्योंकि तीनों चुनाव 2014,2017, 2019 चुनाव के साथ में जुड़ा रहा 2014 के चुनाव में मैं भाजपा का प्रभारी था 2017 तथा2019 के चुनाव में भाजपा पार्टी का अध्यक्ष था। तीनों चुनाव में यूपी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भोले शंकर की तरह कृपा की।दो बार  पूर्ण बहुमत सरकार बनी है तो केवल और केवल उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ जनता के आशीर्वाद से बनी है 300 सीटों के साथ योगी सरकार को चुनकर गुंडाराज खत्म किया,एक बार फिर 300 से अधिक सीटों पर आप सबका आशीर्वाद मिले। करोड़ों दीन दुखियों को बिजली अनाज स्वास्थ्य की सुविधा और गैस की बॉटल अगर पहुंची है,तो केवल और केवल आपके आशीर्वाद से पहुंची ।है 2 साल से 15 करोड़ लोगों को दो बार मुफ्त अनाज देने का काम किया है। अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर अखिलेश पर तंज कसते हुए, अमित शाह ने कहा कि दम हो तो रोक लो मोदी ने 5 अगस्त 2020 को वहां पर भूमि पूजन कर मंदिर का शिलान्यास करने का काम समाप्त कर दिया है। आपको बता दें कुछ ही दिनों में जिसको जो करना है कर ले कुछ ही दिनों में आसमान को छूने वाला भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। अखिलेश यादव पर फिर तंज कसते हुए कहा कि आप हमसे सवाल पूछते हो आप के NIZAM में क्या था-N से नसीमुद्दीन, I से इमरान मसूद ,ZA से आजम खान और M से मुख्तार अंसारी था।ये पांच बाहुबली के अलावा समाजवादी पार्टी ने कुछ नहीं दिया।मोदी और योगी सरकार ने 30 से 32 मेडिकल कॉलेज जो बनवाए हैं क्या ? सपा बसपा के शासन में बने थे क्या ? पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना था क्या? मोदी और योगी सरकार ने गोरखपुर में गोरखपुर में एम्स बनवाया। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनवाया।अयोध्या में श्रीराम हवाई अड्डा बनवाया। प्रधानमंत्री ने लगभग 341 किलोमीटर एक्सप्रेसवे बनवाया। प्रदेश को गुंडा और भू- माफियाओं से मुक्त कराने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है कुछ दिन पहले मोदी ने काशी में औरंगजेब के समय से जो बाबा विश्वनाथ का दरबार सुना पड़ा था। वह बाबा विश्वनाथ का दरबार पुनरुद्धार कराने का काम मोदी ने किया मोदी और योगी ने पिपराइच और मुंडेरवा में अधिक क्षमता वाली चीनी मिल डाली। गन्ना का रेट बढ़ाया। 1.48 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया।86 लाख किसानों के ऋण माफ कर दिए गए। पूर्वांचल के गरीब लोगों के बच्चे दिमागी बुखार से मर जाते थे। स्वच्छता,शुद्ध पीने के पानी और इसके साथ-साथ दिमागी बुखार के लिए सैकड़ों स्टाफ की भर्ती की पीडियाट्रिक वार्ड बनाए आईसीयू बनाए। आज 95% मृत्यु दर कम हो गई। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का काम उत्तर प्रदेश में 1लाख 80 हजार नये बेड, 541 नये ऑक्सीजन प्लांट बनवाए गए । पहले सपा बसपा कांग्रेस की सरकारें थी  यह पाकिस्तान से आलिया मालिया जमालिया घुसकर आ जाते थे।हमारे जवानों को मार कर चले जाते थे। लेकिन इन सरकारों के कानों पर जूं नहीं रेंगती थी। कश्मीर,उरी और पुलवामा हमला हुए। लेकिन यह पाकिस्तानी भूल गए थे कि अब सरकार बदल गई है कांग्रेस की सरकार नहीं भाजपा की सरकार है मौनी बाबा की नहीं नरेंद्र मोदी की सरकार है। हमले के 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। मोदी ने देश को सुरक्षित किया,देश के संस्कृत को सुरक्षित किया, आने वाले चुनाव में एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनवाये जिससे हमारा यह उत्तर प्रदेश नम्बर वन प्रदेश बने।

[horizontal_news]
Right Menu Icon