सपा में सम्मिलित होने के बाद विधायक जय चौबे ने उजियार क्षेत्र का कर रहे ताबड़तोड़ दौरा
उजियार क्षेत्र में पहुंचने के बाद विधायक जय चौबे का मुस्लिम समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

संतकबीरनगर। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं बात करें खलीलाबाद विधानसभा की तो खलीलाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे जय चौबे नीतियों से आजिज आकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं विधायक जय चौबे का जहां क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा चल रहा है वही विधायक जय चौबे खलीलाबाद विधानसभा के उजियार क्षेत्र में पहुंचे उजियार क्षेत्र में पहुंचकर।कई गांवों में
जन चौपाल के माध्यम से लोगों से रूबरू हुए अपने महबूब नेता विधायक जय चौबे को पाकर जहां उजियार क्षेत्र की जनता गदगद रही वही विधायक जय चौबे को एक बार फिर विधायक बनाने के लिए उजियार की जनता ने हुंकार भरी। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक जय चौबे का उजियार के लोगों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया लोगों ने कहा कि जिस तरीके से विधायक जय चौबे ने सेमरियावां ब्लॉक का सर्वांगीण विकास किया है इसको उजियार के लोग भूल नहीं सकते हैं।

आपको बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का है जहां पर समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुए विधायक जय चौबे ने सेमरियावां क्षेत्र के पचदेउरी, मदाइन,ऊंचहरा गांव का दौरा करते हुए विधायक जय चौबे ने समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जन चौपाल के माध्यम से लोगों से रूबरू हुए। जैसे ही विधायक जय चौबे का काफिला इन सभी गांव में पहुंचा तो लोगों ने गर्मजोशी के साथ अपने महबूब नेता विधायक जय चौबे का फूल माला पहनाते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक जय चौबे के हाथों को मजबूत करने की बात कही। जन चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि अपने विधायक के कार्यकाल में उजियार क्षेत्र का अपने माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का काम किया हूं,अगर जनता ने दोबारा मौका दिया तो उजियार क्षेत्र का बचा हुआ विकास पूरा करने का काम करूंगा।हक मांगने से नही छिनने से मिलता है।बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही।वह हर वर्ग में मतभेद पैदा कर रही है।अगर आप सबका विश्वास बना रहा तो खलीलाबाद सहित तीनों विधानसभा की सीटें सपा जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनायेगी। अपने महबूब नेता विधायक जय चौबे को अपने बीच पाकर जहां उजियार की जनता गदगद रही वहीं लोगों ने मंच के माध्यम से आश्वासन दिया कि विधायक जय चौबे को एक बार फिर से विधायक बनाते हुए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज
अहमद,जावेद अहमद,अदिल अहमद,नफीस अहमद,मुहम्मदीन, मुहम्मद तारिक,जमाल अहमद,मुनीर अहमद,अफजल अहमद,अफजाल हुसैन,अबूबकर सहित उजियार क्षेत्र की आवाम मौजूद रही।
More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।