Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

संतकबीरनगर।थाना दुधारा पर संजय चौहान पुत्र हरिप्रसाद निवासी दसावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 26.12.2021 को समय करीब 07.00 बजे शाम को कुछ लोगों के साथ भागवत का भंडारा खाकर अपने घर जा रहा था, गांव के निकट पुलिया के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाकर बैठे मेरे ही गांव के शब्बीर पुत्र हसनरजा अपने तीन साथियों के साथ खड़ा था, जिसके द्वारा मेरे ऊपर असलहे से फायर कर दिया गया, मुझे बचाने आये गांव के ही सुरेश चौहान पुत्र राजमन निवासी दसावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर पर भी फायर कर दिया गया । थाना दुधारा पुलिस द्वारा वादी उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 399 / 2021 धारा 307 / 504 / 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद व थानाध्यक्ष दुधारा को निर्देशित किया गया था
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय मय टीम द्वारा आज दिनॉक 28.12.2021 को समय 10.10 बजे मु0अ0सं0 399 / 2021 धारा 307 / 504 / 506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त शब्बीर पुत्र हसनरजा निवासी दसावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को ग्राम छाता के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
शब्बीर पुत्र हसनरजा उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी दसावां थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :- उ0नि0 अमित कुमार चतुर्वेदी, हे0का0 योगेन्द्र यादव, का0 आशुतोष पाण्डेय ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon