Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चौकी प्रभारी दुर्गजोत रमेश कुमार यादव का हुआ ऐतिहासिक विदाई

Spread the love

संतकबीरनगर।बखिरा थाने के चौकी प्रभारी रमेश कुमार यादव विगत दस माह से बखिरा थाने के दुर्गजोत चौकी पर तैनात रहे। चौकी प्रभारी रमेश कुमार यादव का स्थानांतरण धनघटा थाने के लोहरैयां होने की सुचना जब क्षेत्र के लोगों को हुई तो क्षेत्र के लोग काफी दुखी हुए तत्पश्चात दुर्गजोत चौकी पर पहुंचकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किये तथा डीजे, भांगड़ा, कव्वाल के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिए सभी की आंखें नम हो गई क्षेत्र के लोगों ने दुखी मन एवं भीगी आंखों से अपने सिंघम का स्वागत कर विदा किए। देखा जाए तो उ०नि० रमेश कुमार यादव अपने दस माह के कार्यकाल के दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाया । चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में शांति व्यवस्था को लेकर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण व विवेचनाओं का समाधान शीघ्र निपटाया । तथा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी। उनके दस माह के कार्यकाल से क्षेत्र के लोगों में काफी अमन-चैन स्थापित हुआ ।किसी भी तरह का कोई दंगा फसाद नहीं होने पाया क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस चौकी का निर्माण जब से हुआ है तब से आज तक इनके जैसा नेक दिल, जांबाज, तेजतर्रार चौकी प्रभारी हमने नहीं देखा । हम लोगों के बीच में रहकर चौकी प्रभारी रमेश कुमार यादव ने काफी सराहनीय कार्य किए, क्षेत्र से नेतागिरी एवं दलालों का छुट्टी हो चुका है। समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर बिना किसी भेदभाव के सब के साथ न्याय किए।इसलिए हम लोगों ने यह तय किया है कि चौकी प्रभारी रमेश कुमार यादव की विदाई ऐतिहासिक हो । हम क्षेत्र के लोगों को ऐसे नेक दिल चौकी प्रभारी पर हमेशा गर्व रहेगा । इस दौरान का० मनजीत सिंह, का० रोहित कुमार, का० सत्य प्रकाश, का० बलवंत चौहान, का० जितेंद्र सोनी एवं सुभाष चंद विश्वकर्मा, बेचन, फ़ैज़ मोहम्मद, मुकुतनाथ चौधरी, रामवेलास, पप्पू पाठक, विनोद पाठक, गुरु सहाय लाल, मो० अकरम प्रधान दुर्गजोत, बृजेश कुमार, कौशल, मोनू, फौजदार पूर्व प्रधान, सद्दाम, रामजी यादव, अफ्फाक अहमद, विशाल कुमार सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon