संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के शिक्षक विधायक (सदस्य विधान परिषद) उमेश द्विवेदी जी आगामी दिनाँक 28-12-2021 (28 दिसम्बर 2021), दिन -मंगलवार को जनपद सन्त कबीर नगर के एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे और गन्ना विकास शिक्षा समिति द्वारा संचालित, गन्ना विकास इण्टर कालेज, खलीलाबाद के संस्थापक समारोह के समापन कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. माननीय द्विवेदी जी दिन में एक बजे विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय राजकिशोर शर्मा जी की प्रतिमा का अनावरण एवं पुरस्कार वितरण करने के बाद छात्र, शिक्षक और अभिभावकों की एक संगोष्ठी को सम्बोधित करने के साथ ही शिक्षक समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे.इस अवसर पर शिक्षक विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया जायेगा।
उक्त जानकारी शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री समय देव पाण्डेय और महासभा के जिलाध्यक्ष और गन्ना विकास इण्टर कालेज, खलीलाबाद के प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा ने एक संयुक्त वक्तव्य में देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी जी का 28 दिसंबर को आगमन



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं