अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर विधायक जय चौबे ने लोगों से 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील

खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव का विधायक जय चौबे ने किया दौरा

संतकबीरनगर:- यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है और भारतीय जनता पार्टी के 313 विधानसभा के विधायक जय चौबे भाजपा को छोड़ते हुए सपा में शामिल हो गए हैं इसी को लेकर आज विधायक जय चौबे ने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के हर घर झंडा लगाओ अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुंचकर समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद किया इस दौरान विधायक जय चौबे ने खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव में जन चौपाल के माध्यम से लोगों से 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की कार्यक्रम के दौरान विधायक जय चौबे के साथ उनके सैकड़ो समर्थक उनके इस अभियान में सम्मिलित रहे।

आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर आज खलीलाबाद से सदर विधायक जय चौबे ने 313 विधानसभा क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौरा किया अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जय चौबे ने दर्जनों गांव में पहुंचकर समाजवादी पार्टी झंडा लगा अभियान के तहत सैकड़ों घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाते हुए अभियान को सफल बनाया इस दौरान खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के सेमरा गांव में पहुंचकर झंडा लगाओ अभियान के तहत दर्जनों घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाते हुए लोगों को संबोधित करते हुए जय चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है जिसकी नीतियों से आज ही जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथ हो समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया हूं अपने कार्यकाल में क्षेत्र में सामर्थ्य के हिसाब से विकास करने का काम किया हूं जनता से आशीर्वाद लेते हुए जय चौबे ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हुआ तो क्षेत्र का बचा हुआ विकास पूरी तरीके से करने का काम करूंगा उन्होंने मंच के माध्यम से लोगों से अपील की कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं ताकि उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, गुड्डू बाबा, अरविंद पांडे, सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, अजय पांडे, कृष्णकांत शर्मा, मुन्नू चौबे, सत्येंद्र पाठक, रामाशीष यादव, शंकर यादव, राम जी प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।