बाबागंज, बहराइच। ब्लाक नवाबगंज में रिक्त एक ग्राम पंचायत अध्यक्ष तथा तीन ग्राम पंचायत सदस्य पद के हुए उपचुनाव का मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नवाबगंज ब्लॉक के सिरसिया में ग्राम पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त था जैतापुर, रामपुर हुसैन बक्स,रामनगर गुलरिहा में एक एक ग्राम पंचायत सदस्य का पद रिक्त था इन सभी पदों पर आज मतदान हुआ। बूथ नंबर 1 वार्ड 1 से 5 तक कुल मत 856 जिसमें से पड़ा 678जिसमे 317 महिला 361 पुरुष,वार्ड नंबर 6 से 9 तक कुल 705 मत पड़े 554, 287 महिला 271 पुरुष, बूथ संख्या 10 से 13 तक कुल मत 584 जिसमें पड़े 454 महिला 230 पुरूष 224 शाम तक 8.1% मत पड़े टोटल 2121 मत पोल हुए आरओ जियाश्याम तथा ए आर ओ आनंद स्वरूप, कोतवाल रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने व्यवस्था पर नजर रखी। मतदाताओं में ठंड के बाद भी काफी उत्साह देखा गया।
ग्राम पंचायत सिरसिया मे चार प्रधान पद के दावेदार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे,जिसमें बूथ नं 1 वार्ड 1से 5तक.कुल मतों की संख्या 856पड़े मतों की संख्या 678.बूथ नं 2वार्ड 6से 9तक.कुल मतों की संख्या 705पड़े मतों की संख्या 554.बूथ नं 3वार्ड 10से13 मतों की संख्या 584मे पड़े मतों की संख्या 454रही कुल मिलाकर 1686मत पड़े ।शांतिपूर्ण मतदान हुआ वहीं प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने समुचित पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध चुनाव मोर्चा संभाला ।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ नवाबगंज ब्लॉक का उपचुनाव



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।