सिद्धार्थनगर- नगर पंचायत बढ़नी निवासी छात्र नेता सलीम अहमद को समाजवादी छात्रसभा द्वारा बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ का इकाई अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार उमर ने बुद्ध महाविद्यालय नौगढ़ में बैठक के दौरान मनोनयन पत्र सौंपा।
बताते चले कि छात्र नेता छात्र जीवन से लोहिया के विचारों से प्रभावित है।
इकाई अध्यक्ष मनोनीत होने पर सलीम अहमद ने कहा कि आज मुझ जैसे सामान्य परिवार के बेटे को महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश शीर्ष नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। आशा नहीं अपितु विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं जनता के उम्मीदों एवं अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।
बैठक के दौरान लोटन निवासी अभिषेक सिंह को भी जिला सचिव मनोनीत किया गया है।
इकाई अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव मोहम्मद ज़फ़र,जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा विष्णु उमर,मो शहजाद,नागेश्वर मिश्रा, जिला सचिव वकार मोईज खान,पंडित रामस्वरूप, अभिषेक सिंह,मोहम्मद निजाम,अशरफ अली,रोहन वर्मा,महेश यादव, इरशाद अहमद, इमरान खान अनवर,अभिषेक वर्मा,सौरभ,ऋषि अनुज,आशुतोष आदि ने बधाई दिया है।
बुद्ध पीठ महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष बने सलीम अहमद



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।