शोक में डूबे जटहां बाजार के लोग
कुशीनगर ।जिले के थाना जटहां बाजार कस्बा निवासी राजेन्द्र प्रसाद रौनियार का इकलौता 20 वर्षीय पुत्र कृष्णा रौनियार की शादी बीते माह 26 नवम्बर को बिहार के हरनाताड़ बाजार में हुई साथ दुल्हन भी आई। धूमधाम से बहुभोज कार्यक्रम में जश्न मनाई गई।बीते दिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर मे डिस लगाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गया और डिस खरीद कर वही एक कमला पसंद गुटका खाया। गुटका खाते ही शरीर में इतनी बेचैनी बढ़ी की पूरा शरीर गर्मी से पसीना होने लगा और देखते देखते गिर पड़ा।
घटना सुनकर उसके माता पिता पहुच गए वही तत्काल स्वास्थ्य उपचार के बाद होश में आया तो परिजन अपने बालक को लेकर घर गए।घर पहुचते ही उसकी शरीर ठंडा पड़ने लगा तो तुरंत निजी साधन लेकर आनन फानन में पडरौना सदर अस्पताल पहुचे।वहा के डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। वापस शव दरवाजे पर पहुची तो पूरे गांव में मातम पसर गया।इस तरह से अचानक घटना को सुनकर लोग स्तब्ध है। वही इकलौता पुत्र की गम में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
कृष्णा के दोस्त सगे संबंधी कह रहे है कृष्णा कभी बीमार नही हुआ न ही उसे कोई बीमारी हुई।स्वस्थ युवक की इस तरह अचानक मौत होना सबके अंदर कौंध रहा है। इस तरह की घटना से लोग सोचने पर मजबूर है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित