Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे पुरा विश्व नतमस्तक-विनय जायसवाल

Spread the love

विजय दिवस के स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम

रिपोर्टर/अमित मिश्रा

कुशीनगर । नगर पालिका परिषद पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ऐसी धूल चटाई, जिसका दूरगामी असर उसके मनोबल पर पड़ा था। चार व पांच दिसंबर को जब दो हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक लोंगेवाला में नाश्ता, रामगढ़ में लंच और जोधपुर में डिनर का सपना लिए आधी रात को भारतीय सीमाओं की ओर बढ़ रहे थे तो पंजाब रेजीमेंट के सिर्फ 120 जवानों इन पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया। इस हार से पाकिस्तानी सेना का मनोबल ऐसा गिरा कि उसके 93 हजार सैनिक हथियार नहीं उठा पाए और 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना के हजारों सैनिकों ने अपने अस्त्र-शस्त्रों के साथ पाकिस्तानी जनरल एके नियाजी सहित भारतीय सेना के समक्ष ढाका में आत्मसमर्पण किया।नपाध्यक्ष श्री जायसवाल गुरुवार को नगर के जलकल परिसर मे विजय दिवस के स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मे माँ भारती के साहस और पराक्रम की गाथा गा रहे थे। उन्होने कहा कि वैसे तो भारतीय सेना कागजों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सेना है लेकिन जब पराक्रम व शौर्यता की बात आती है तो पूरा विश्व हमारी सेना के आगे नतमस्तक हो जाता है। चेयरमैन श्री जायसवाल शौर्य के 50 वर्ष और 93 हजार सशस्त्र पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाते हुए बांग्लादेश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना को नमन करते हुए कैप्टेन बी एन त्रिपाठी को पडरौना नगरपालिका के स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने कीघोषणा की। कार्यक्रम में गोरक्ष प्रान्त के मुख्य संरक्षण व मेजर जनरल शिव जसवल, उपाध्यक्ष व लेफ्टिनेंट कर्नल ओ पी सिंह, सचिव कैप्टेन भास्कर पाण्डेय तथा संगठन के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल एस पी सिंह के सहित सैकडों की तादात मे उपस्थित नगरवासियों के मौजूदगी मे नपाध्यक्ष ने सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनके साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पालिका द्वारा विगत चार वर्षों से अनवरत इस कार्यक्रम का अगुवाई कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के इस पहल को नगरवासियों ने खूब सराहा। इस अवसर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी पूर्व सैनिक गणों के अलावा ईओ ए एन सिंह, एनसीसी व स्काउट गाइड के कैडेट्स, किड्ज कॉर्नर स्कूल की प्रधानाचार्या अलका पम्पालिया, अभय मारोदिया, रवि शर्मा, आलोक विश्वकर्मा, मानस मिश्र, मंथन सिंह, आकाश वर्मा, आदर्श जायसवाल, विनय मद्धेशिया, अनूप गोंड़, संतोष यादव के अलावा आम जनमानस की उपस्थिति रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon