जनपद मुख्यालय से 140 किमी दूर मिहींपुरवा के कर्तनिया वन्य क्षेत्र से आये बच्चो ने दिखाया दम
इंदिरा स्टेडियम बहराइच में आयोजित हुई परिषदीय विधालय के बच्चो की खेल प्रतियोगिता
मिहींपुरवा/बहराइच- जनपद बहराइच के इंदिरा स्टेडियम में परिषदीय विधालय में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में नंन्हे मुन्हे बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में मुख्यालय से 140 किमी दूर मिहींपुरवा के कर्तनिया वन्य क्षेत्र से आये बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 50 मीटर दौड़ में मिहींपुरवा के राजकुमार प्रथम, 200 मीटर दौड़ में मिहींपुरवा की खुशबू प्रथम, कबड्डी बालिका वर्ग मिहींपुरवा प्रथम, कबड्डी बालक वर्ग मिहींपुरवा प्रथम, वालीबाल में मिहींपुरवा प्रथम, बैडमिंटन युगल में मिहींपुरवा प्रथम, 100 मीटर दौड़ में मिहींपुरवा राजकुमार तृतीय गोला फेक में मिहींपुरवा के राजकुमार तृतीय रहे। इसके अलावा करीब एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं में वन क्षेत्र के बालको को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा डाक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मिहींपुरवा क्षेत्र के बालको में बहुत प्रतिभायें है किंतु जनपद मुख्यालय से विकासखंड की दूरी अधिक होने के कारण यहां की प्रतिभायें छुपी रह जाती है। क्षेत्र के बच्चो की प्रतिभा को पहचान उन्हें आगे का अवसर प्रदान कराने का काम हम सब लगातार कर रहे हैं।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।