
संत कबीर नगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अभियान के तहत आलेख्य के प्रकाशन के बाद छूटे हुए एवं पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता सूची को परिष्कृत बनाए जाने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 312-मेहदावल विधानसभा व 313-खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बूथों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त होने की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की गई।
बूथों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा मेहदावल अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली के बूथ का निरीक्षण किया गया। मौके पर तीनों बीएलओ उपस्थित पाए गए।
बीएलओ द्वारा बताया गयाकी बूथ संख्या 569 पर 16 फार्म-06 प्राप्त किया गया। बूथ संख्या 570 पर 03 फार्म-06 आया एवं बूथ संख्या 571 पर 04 फार्म-06 प्राप्त हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा बूथों पर बीएलओ को प्राप्त दवा व आपत्ति की जानकारी ली गई।
बूथों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालू शासन बघौली के बूथ का निरीक्षण किया गया।
बूथ सख्या 560, 561 व 562 पर बीएलओ एवं सुपर वाइजर/लेखपाल उपस्थित मिले। पात्र मतदाताओं द्वारा फॉर्म-6 का आवेदन की जानकारी लेते हुए मतदाता सूची को पढ़कर सुनाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कूरियापार बेलहसा के बूथ का निरीक्षण किया गया। बूथ सख्या 506 पर बीएलओ अनिल कुमार उपस्थित मिले। बीएलओ द्वारा बताया गया कि आज 04 फॉर्म-6 प्राप्त हुआ। उन्होंने बीएलओ के उपस्थिति आदि की जांच करते हुए मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाने का निर्देश दिया तथा बूथों पर बीएलओ को प्राप्त दवा व आपत्ति की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 313-खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के मॉर्डन प्राथमिक विद्यालय बड़गो के बूथ सख्या 344 एवं 345 का निरीक्षण किया गया। उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे/बताएंगे तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं को प्रपत्र-06 भरवाकर नियमानुसार बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में गुणवत्ता/यथार्थतता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।