Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित “जिला पुस्तकालय समिति” की बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

 

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में उ0प्र0 सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 2006 के प्रावधान के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित “जिला पुस्तकालय समिति” की बैठक विगत दिवस देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुस्तकालय के विकास, उन्नयन, संवर्धन एवं और अधिक लोकप्रिय/उपयोगी बनाने के बिंदुओं पर निर्धारित एजेंडा के अनुसार विस्तृत चर्चा की गई।

सर्वप्रथम पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ सबीहा मुमताज ने पुस्तकालय समिति के सचिव के रुप में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक का शुभारम्भ करते हुए समिति उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष समिति के सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों/अधिकारीगणों का स्वागत/अभिनन्दन किया। इस बैठक में समिति द्वारा पुस्तकालय समिति बैठक में प्रस्तुत एजेंडा बिन्दूओं पर लिए गये निर्णय के कम में अद्यतन हुई प्रगति की समिक्षा के साथ, इस बैठक के एजेंडा बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारीद्वारा पुस्तकालय का जल्द से जल्द ही हस्तांतरण किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने राजकीय जिला पुस्तकालय के भवन में वाउंड्रीवाल की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया। राजकीय जिला पुस्तकालय में पढने वाले पाठकों हेतु रीडिंग कक्ष में ए.सी. की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। राजकीय जिला पुस्तकालय, संत कबीर नगर में पाठकों की बढ़ती हुई संख्या हेतु गेज/कुर्सी की व्यवस्था किये जाने हेतु संबंधित को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तथा समाचार पत्रिका, दैनिक समाचार पत्र, मासिक पत्रिका एवं दि हिन्दू पत्रिका मंगाने की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कैरियर काउंसलिंग एवं तनाव प्रबंधन कार्यकम हेतु एवं अन्य मौखिक सस्थाओं में समय-समय पर होने वाले आयोजन हेतु सेवा अधिकारी को दायित्व सौंपा जायेगा। पाठकों से प्राप्त प्रतियोगी पुस्तकों की सूची के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराया जायेगा।

राजकीय पुस्तकालय भवन हस्तांतण के बाद पुस्तकालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया, बाल कक्ष स्थापना एवं विस्तार किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों से राजकीय जिला पुस्तकालय में पुस्तक दान करने का अनुरोध किया गया।

अंत में प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष ने पुस्तकालय समिति के उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका खलीलाबाद तथा पुस्तकालय समिति के सम्मानित सदस्यों का पुस्तकालय के विकास, उन्नयन, संवर्धन एवं उसे और अधिक लोकप्रिय बनाने में सहयोग प्रदान करने तथा बैठक में उपस्थित होने के लिए अभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, प्राचार्य, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ0 सबीहा मुमताज, सचिव, जिला साक्षरता समिति, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत अशुतोष पाल, प्रो0 प्रताप विजय कुमार एच०आर०पी०जी०कालेज, अन्यास सिंह, प्रधानाचार्य रा0 इ0 का0, बनौली, नेहा यादव, अध्यक्ष महिला मंडल दल, प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष, राजकीय जिला पुस्तकालय, पुस्तकालय को ऑर्डिनेटर ममता मिश्रा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

 

[horizontal_news]
Right Menu Icon