
ओबा माई के स्थान पर लगातार पांचवें वर्ष आयोजित हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।
कड़ाके की ठंड के बीच ओबा माई के स्थान पर रविवार को आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम मानवीय संवेदना और समाजवादी विचारधारा की सशक्त मिसाल बनकर सामने आया। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगातार पांचवें वर्ष हजारों गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। प्रभुनाथ यादव स्वयं आगे बढ़कर लोगों को कंबल ओढ़ाते नजर आए। इस दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। ठंड से बचाव के साथ-साथ यह पहल मानवीय आत्मीयता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनी।अपने संबोधन में प्रभुनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। जब तक गरीब और कमजोर वर्ग सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन नहीं जी पाएगा, तब तक राजनीति का उद्देश्य अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली सामाजिक जिम्मेदारी है।कार्यक्रम का संचालन सूबेदार यादव ने किया। उनके सधे हुए और अनुशासित मंच संचालन ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। वीरेंद्र यादव द्वारा प्रस्तुत बिरहा ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। बिरहा के माध्यम से समाज, संघर्ष और संवेदना की अभिव्यक्ति ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक ऊंचाई दी।स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभुनाथ यादव के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। लोगों का कहना था कि आज के दौर में ऐसे आयोजन राजनीति के मानवीय चेहरे को सामने लाते हैं और समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करते हैं। लगातार पांच वर्षों से चल रहा यह कार्यक्रम सेवा की निरंतरता और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। महिलाओं ने इसे गरीबों के लिए संबल बताया, वहीं बुजुर्गों ने प्रभुनाथ यादव के दीर्घायु होने की कामना की। युवाओं ने समाज सेवा से जुड़ने का संकल्प लिया।इस मौके पर धनंजय यादव, कन्हैया लाल यादव, हरिराम चौहान,केसी यादव, प्रवीनंद यादव, नन्हें यादव ,विजय यादव, जनार्दन यादव,राहुल गौड ,सतीश राय,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुल मिलाकर, ओबा माई के स्थान पर आयोजित यह कंबल वितरण कार्यक्रम सेवा, संस्कृति और सामाजिक संवेदना का प्रभावशाली उदाहरण बनकर उभरा।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।