
पूर्व विधायक का आयोजकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, खिलाड़ियों को दिए नकद पुरस्कार

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय द्वाबा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को खेलों का जज्बा अपने शिखर पर दिखाई दिया। इसी क्रम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके आगमन से कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और जोश से सराबोर माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आयोजक मंडल ने पूर्व विधायक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। हैसर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।
जय चौबे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उनके हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि “खेल युवा पीढ़ी में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की भूमिका अहम है।”
उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि द्वाबा महोत्सव जैसी पहल न केवल खेलों को बढ़ावा देती है, बल्कि युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण भी तैयार करती है।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में प्रमुख संघ के अध्यक्ष राममिलन यादव, भाजपा जिला मंत्री गणेश पांडे, अवधेश सिंह, कौशल चौधरी, अभयानंद सिंह, धीरज पांडे, केसी पांडे, अरविंद पांडे, पिंटू तिवारी, अमरमणि पांडे, अजय पांडे, संदीप सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिसने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। महोत्सव में आगामी दिनों में भी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव में कल पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का होगा आगमन, हेलीपैड बनकर तैयार
डीएम की अध्यक्षता में मेहदावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद द्वारा “द्वाबा महोत्सव-2025” का विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया भव्य शुभारंभ