संतकबीरनगर।मेहदावल तहसील क्षेत्र के थाना धर्मसिंघवा के पास निकला तेंदुआ जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है।चिंता अधिक तब बढ़ गई जब चालू विद्यालय पीरियड के समय ही तेंदुआ जनता इंटर कॉलेज में घुसकर तांडव मचाने लगा। किसी तरह से बच्चों को कमरे में बंद कर विंडो को तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के चारों तरफ क्षेत्र के लोग भयभीत हैं । और लोग अपने-अपने घरों में डरे सहमें दरवाजा बंद कर तेंदुए के रूप में आई मुसीबत को टलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। क्षेत्र में तेंदुआ निकलने की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम मेहदावल अजय कुमार त्रिपाठी धर्मसिंघवा पुलिस के साथ मोर्चा संभाल रेस्क्यू ऑपरेशन कर तेंदुए को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रहे है। थाना प्रभारी धर्मसिंघवा जितेंद्र कुमार यादव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले से अभी तक 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है तथा रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ हम सभी लोग तेंदुए को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं अभी तक तेंदुआ हमारी पकड़ से बाहर है।
थाना धर्मसिंहवा क्षेत्र में निकला तेंदुआ क्षेत्र में दहशत का माहौल



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।