अवैध काबिज सरकारी जमीन पर लगे हरे सागौन को काटने में परिवार सहित लगा प्रधानाचार्य
प्रधानचार्य से कानूनगो और लेखपाल की मिलीभगत से मामले में आदेश के बाद भी मामला पैन्डोलम
एस0डी0एम0 ने प्रधानाचार्य के पिता और लेखपाल को लगाई कड़ी फटकार
संतकबीरनगर। जहा एक ओर प्रदेश की योगी सरकार भू-माफियो पर नकेल कसने की योजना को अंजाम दे रही वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के बखिरा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जीवधारा के बढ़या बाबू का एक मामला सामने आया जहा एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और उनके पिता द्वारा अपने ही पैतृक गांव में बने कंपोजिट विद्यालय के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चाहरदीवारी बना लिया गया । मामला तब प्रकाश में आया जब गांव के ही एक निवासी द्वारा इस बात की लिखित शिकायत जिलाधिकारी एव बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई जिस पर एक जांच टीम गठित कर टीम से शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार जांच सौपने का उच्चाधिकारियों द्वारा आदेश दिया गया जिस पर लेखपाल और कानूनगो द्वारा एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई रिपोर्ट नही दी गई जो प्रधानाचार्य और लेखपाल से मिलीभगत होने का प्रमाण दे रही । इसी मौके का फायदा उठाते हुए परिवार सहित प्रधानचार्य द्वारा अवैध काबिज सरकारी जमीन पर लगे हरे सागौन के पेड़ की कटाई करने लगा जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा इसकी पुनः सूचना सम्बन्धित अधिकारियों को दी गई जिस पर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष द्वारा हरे पेड़ काटने को रोका गया तथा शिकायतकर्ता ने एसडीएम से शिकायत की मौके पर एसडीएम ने प्रधानाध्यापक के पिता को कड़ी फटकार लगाया तथा साथ ही लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच रिपोर्ट अविलंब रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश