मिहींपुरवा/बहराइच – विधान सभा बलहा अंर्तगत उर्रा गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।सोमवार को ग्राम सभा उर्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भाजपा नेता आनंद गौड़ ने दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ परिसर की साफ सफाई की तथा परिसर के बाहर झाड़ू लगा कुड़ा हटवाया तत्पश्चात् मण्डल अध्यक्ष बलराम मौर्य के साथ परिसर की सफाई के साथ आरोग्य किट का वितरण भी किया।इस मौके पर डा. आनंद गौड़ ने कहा कि स्वच्छता जीवन का आधार है पूरे भारत देश को स्वच्छ रखना प्रधानमंत्री जी का सपना है इसलिये सार्वजनिक स्थानो पर साफ सफाई कर हम लोग प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प ले रहे हैं। इस दौरान केन्द्र प्रभारी साकेत पाण्डेय, सुरेश शर्मा, संजीव कुमार गोंड, रमाशंकर गोंड, सुभाष सिंह, कल्याण सिंह, राजेश कुमार गोंड, चन्द्रभूषण सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा स्वच्छता की ली शपथ भाजपा नेता आनंद गौड़ संग दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा परिसर की साफ सफाई की



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।