रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
नाथनगर(संतकबीरनगर)।
विकासखण्ड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनोहर के ग्रामीण काफ़ी लंबे समय से जलनिकासी की समस्या न होने से नरकीय जीवन जीने पर मज़बूर हैं। नाराज़ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया
मालूम हो कि विकास खण्ड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनोहर के ग्रामीण जल निकासी की समस्या से काफी दिनों से ग्रामीण जूझ रहे हैं। ग्राम प्रधान के नेतृत्व नाराज़ ग्रामीणों ने शनिवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने नाली निर्माण के लिए कई बार ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नाली निर्माण न होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो गई है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर एक सप्ताह में नाली का निर्माण नहीं शुरू कराया गया, तो वह ब्लाक मुख्यालय का घेराव करने पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान लखनोहर रमेश पासवान शांति देवी, नाजिमा खातून, धनई गुप्ता, बदरे आलम, बांकेलाल, विनय पाल, रामधीन चौधरी, मुक्तिनाथ चौधरी, हैदर अली, साजिदा खातून, सलमा खातून आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
“मिशन शक्ति फेज -5.0” के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक/वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।
पौली ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतो में सोशल ऑडिट बैठक सम्पन्