
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
नाथनगर(संतकबीरनगर)।
विकासखण्ड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनोहर के ग्रामीण काफ़ी लंबे समय से जलनिकासी की समस्या न होने से नरकीय जीवन जीने पर मज़बूर हैं। नाराज़ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया
मालूम हो कि विकास खण्ड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनोहर के ग्रामीण जल निकासी की समस्या से काफी दिनों से ग्रामीण जूझ रहे हैं। ग्राम प्रधान के नेतृत्व नाराज़ ग्रामीणों ने शनिवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने नाली निर्माण के लिए कई बार ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नाली निर्माण न होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो गई है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर एक सप्ताह में नाली का निर्माण नहीं शुरू कराया गया, तो वह ब्लाक मुख्यालय का घेराव करने पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान लखनोहर रमेश पासवान शांति देवी, नाजिमा खातून, धनई गुप्ता, बदरे आलम, बांकेलाल, विनय पाल, रामधीन चौधरी, मुक्तिनाथ चौधरी, हैदर अली, साजिदा खातून, सलमा खातून आदि लोग मौजूद रहे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।