Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गरीबों की मदद कर समाज में बनाई अपनी पहचान- महात्म सिंह चौहान

Spread the love

खड्डा बिधानसभा के सम्मानित जनता का चाहिए आश्रीवाद – महात्म सिंह चौहान

कुशीनगर। समय बदल रहा है। आज कल युवा कदम से कदम बढ़ाकर राजनीती मे समाज सेवा कर रहे है जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के बिधानसभा खड्डा प्रभारी महात्म सिंह चौहान हर क्षेत्र में परिवार के साथ समाजसेवा में भी वह पीछे नहीं हैं। इसके बूते उन्होंने अपनी पहचान बनाई हैं। किसी गरीब की मदद का बीड़ा उठाया है तो कही गरीबो के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज़ उठाइ महात्म सिंह चौहान अपने छोटे उम्र से ही समाजसेवा के क्षेत्र में उतरे है शुरू में उन्होंने निर्धन गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रेरित किया और ग्राम पंचायत मे ज़ब उनको आश्रीवाद मिला ग्राम प्रधान का तो उन्होंने निशुल्क सारी सुबिधाये अपने संबंधों के माध्यम से मदद किया निर्धन बेटियों की शादी कराने में उनकी अहम भूमिका रही है महात्म सिंह चौहान ने बताया की समाज सेवा करना सबसे बड़ा उपकार है
मेरे पिता जी का कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा। पिता के कहे हुए शब्द आज भी याद हैं। उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रयास करता हूं।
और उन्होंने कहा की अगर मुझे पार्टी द्वारा अगर खड्डा बिधानसभा
2022 के चुनाव टिकट मिला और सम्मानित जनता का आश्रीवाद मिला तो मै हमेशा ही जनता की सेवा के लिए कदम से कदम मिलाकर चलते आया हु और आपकी सेवा के लिए हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हु

[horizontal_news]
Right Menu Icon