Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रधानमंत्री द्वारा निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया है- महेश रौनियार

Spread the love


रिपोर्ट-दिलीप कुमार भारती

विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरुप, इन सभी का साक्षी बनना हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है-महेश रौनियार

कुशीनगर। आज राम जानकी मंदिर पिपरा बाजार में मंडल प्रभारी पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा कि आज जल अभिषेक भोलेनाथ के दरबार मे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा काशी में विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन हुआ है।हम मंदिरों में जलाभिषेक कीर्तन आदि कर रहे व साधु संतों का सम्मान किया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने कहा कि


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया है। श्रीराम जन्मभूमि हो या विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरुप, इन सभी का साक्षी बनना हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया है.। श्रीराम जन्मभूमि हो या विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप, इन सभी का साक्षी बनना हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है.। विधान सभा सदस्यता प्रमुख और पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर : बिना किसी ध्वंस के एक हज़ार साल के अन्याय का प्रतिकार हर गांव में लोग देख काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन, हजार मंदिरों में भी स्क्रीन पर दिखाया गया। पिपरा मण्डल में शिव मंदिर में सभी श्रद्धालुओं भक्तों का विधिवत पूजन अर्चन और जलाभिषेक पंडित दिवाकर मिश्र ने मंदिर के महंथ श्री श्री शत्रुघ्न दास जी व ध्रुप दास जी वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश मिश्रा के सानिध्य में कराया ।अहिरौली शिव मंदिर पर संजय राय लल्लन जयसवाल अकबरपुर शिव मंदिर पर पंकज गोंड राजेश शर्मा बलकुड़िया शिव मंदिर पर नित्यानंद पांडेय जयकिशुन रौनियार बिरईठ शिव मंदिर पर हरीश पांडेय प्रेमशंकर सिंह
पिपरा बाजार राम जानकी मंदिर नवनीत मिश्रा जगन्नाथ मिश्रा कोट स्थान शिव मंदिर पर सूर्यभान मिश्रा धर्मेंद्र चौबे
सरपताही शिव मंदिर पर नीरज राय अनिल राय बाबूराम शिव मंदिर अनिरुद्ध सिंह योगेंद्र खरवार परगन मठिया शिव मंदिर पर राणा प्रताप कुशवाहा धनंजय तिवारी भुजौली शुक्ला शिव मंदिर पर दिनेश गुप्ता महेश मद्धेशिया पटेरा मंगलपुर शिव मंदिर पर ओमप्रकाश दुबे वरुण राय बड़हरागंज शिव मंदिर पर राजकुमार गुप्ता संजीव दिक्षित ने भी अलग-अलग जगहों पर जलाभिषेक किया। नंदलाल कुशवाहा जगन्नाथ मिश्रा बिचंडी जयसवाल आलोक मिश्र,बृजलाल चौधरी ,मुरारी अग्रहरि , कार्यकर्ता मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon