अधिकारीगण संदर्भाे का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें सुनिश्चित-डीएम।
डीएम ने समस्त विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित।
जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लम्बित शिकायतों/प्रकरणों एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल से संबंधित शिकायती प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संदर्भों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें जिससे संतुष्टि का फीडबैक बेहतर मिले। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में संतुष्टि का फीडबैक अपेक्षाकृत कम पाया जाएगा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी न्यायिक रविकांत चौबे, उप जिलाधिकारी न्यायिक हृदय राम चौधरी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीएफओ हरिकेश यादव, उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0एस0के0 तिवारी, सब रजिस्टार खलीलाबाद राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला बांट माप अधिकारी वीपी वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार भारती, ईडीएम राकेश कुमार सिंह सहित राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया जा रहा है विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उ0प्र0 द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नववयनित 1112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र किया वितरित।