Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दुखद हादसे में तीन युवकों की मौत, गांव में शोक की लहर

Spread the love


संत कबीर नगर (बेलहर कला): बरगदवा कला गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे समुदाय को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में तीन युवकों—रियाज, पुत्र हैसियत अली (23 वर्ष), अफजल, पुत्र बैतुल्लाह (31 वर्ष), और असदुल्ला, पुत्र भूलन अली (35 वर्ष) गातुखोर/बरगदवा कला —की मृत्यु हो गई। यह दुखद घटना 2 सितंबर की रात करीब 10 बजे नासिक के खर्डी-कसारा मार्ग पर हुई।
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश और धुंध के कारण, साथ ही सड़क पर तीखे मोड़ के चलते, कार गाड़ी संख्या MH04 KW 4425 का वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी घाट की चट्टान से टकरा गई और दो बार पलटी खा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार चार लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे की एम्बुलेंस में, और तीसरे की अस्पताल ले जाए जाने के दौरान रास्ते में मृत्यु हो गई। चालक, हालांकि घायल था, लेकिन वह घटनास्थल से फरार हो गया, और उसका कोई पता नहीं चला।
इस त्रासदी की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। हर परिवार शोक में डूब गया, और इस अचानक हुई घटना से कई लोग अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
घटना नाशिक के नजदीक कसारा में हुई इसलिए लोगोँ ने फोन पे रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी के निदेशक अब्दुल्ला खान सर को बताई, खबर मिलते ही कंपनी निदेशक अब्दुल्ला खान घंटे भर में घटनास्थल पर पहुंच गए।
गहरे दुख के साथ उन्होंने कहा, “इन युवकों का असमय चले जाना इतना हृदयविदारक है कि हिम्मत जुटाना मुश्किल हो गया है। उनके चेहरे बार-बार आंखों के सामने आ रहे हैं। अस्पताल की औपचारिकताएं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया ने मन को पूरी तरह तोड़ दिया। यह स्वीकार करना बेहद कठिन है कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं।”
सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, तीनों युवकों के पार्थिव शरीर को 3 सितंबर को खर्डी-कसारा से अलग-अलग एम्बुलेंस में उनके मूल गांव के लिए रवाना किया गया।
निदेशक अब्दुल्ला खान ने युवाओं में तेज रफ्तार और दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “सुरक्षित ड्राइविंग बहुत जरूरी है। तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के दौरान सड़क की स्थिति का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जीवन अनमोल है, इसे दिखावे या तेज रफ्तार के लिए जोखिम में नहीं डालना चाहिए।”

[horizontal_news]
Right Menu Icon