बस्ती (भगवानपुर मुंडेरवा)।
श्रावण मास की पावन बेला में भगवानपुर मुंडेरवा स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर इन दिनों भक्ति की अनोखी छटा बिखेर रहा है। महंत नारायण दास त्यागी के संरक्षण में 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ श्रीराम नाम संकीर्तन महायज्ञ भक्तों के हृदय को श्रीराम भक्ति में सराबोर कर रहा है।
सुबह से शाम तक मंदिर प्रांगण में “राम नाम की गूंज” वातावरण को पावन कर रही है। भक्तों की आंखों में आस्था के आँसू, होंठों पर राम नाम, और हृदय में प्रभु श्रीराम की छवि—यह दृश्य किसी तीर्थ से कम नहीं। महिलाएं, बच्चे, वृद्ध—हर वर्ग के श्रद्धालु संकीर्तन में भाग लेकर आत्मिक सुख का अनुभव कर रहे हैं।
यह संकीर्तन पाठ 28 जुलाई को संपन्न होगा, जिसके उपरांत 29 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है।
इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी बन रहे हैं—राजेंद्र पाण्डेय, वीरेंद्र पाण्डेय, गिरजेश मिश्र, वीरेंद्र तिवारी, लक्ष्मण तिवारी, विजई राय, जय श्री पाण्डेय, जया पाण्डेय, शीला तिवारी, रणजीत तिवारी, शिवम तिवारी और क्षेत्र की समस्त श्रद्धालु जनता, जिनके निःस्वार्थ समर्पण से यह आध्यात्मिक आयोजन संभव हो सका है।
मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राम नाम का स्मरण करें और भंडारे में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त करें।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।