100% रिजल्ट के साथ छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
12वीं के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर बढ़ाया संस्था का मान
साफ संदेश , संतकबीरनगर । आर. एस. कोचिंग क्लासेज सिंहटीकर , जो शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, ने इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए और अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन किया।
कक्षा 12वीं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया – सर्वश्रेष्ठ मिश्रा ने 84.4% , प्रतिष्ठा पाण्डेय ने 80% , अंकित निषाद 79% , शिवम यादव ने 76.6% , प्रिया ने 76.5% , सृष्टि पाठक ने 74% , खुशी गुप्ता ने 73.6% , अभिषेक ने 73% , विपिन गुप्ता ने 73 % और रोहित व काजल ने 72% अंक और साथ ही दर्जनों छात्र – छात्राओं इसी क्रम में अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया ।
आर. एस. कोचिंग क्लासेज सिंहटीकर के निदेशक राजकुमार शर्मा व शिक्षक संदीप सर ने सभी छात्र – छात्राओं को दी शुभकामनाएं
संस्थान के निदेशक राजकुमार शर्मा ने छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा:
“यह रिजल्ट छात्रों की मेहनत, माता-पिता के विश्वास और शिक्षकों की लगन का परिणाम है। आर. एस. कोचिंग क्लासेज का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को एक श्रेष्ठ नागरिक बनाना है। यह सफलता हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।”
अभिभावकों में खुशी की लहर
आर. एस. कोचिंग क्लासेज सिंहटीकर की इस उपलब्धि पर बधाई! 100% रिजल्ट और छात्रों के शानदार प्रदर्शन से यह साबित होता है कि संस्था का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। राजकुमार शर्मा और संदीप सर के निर्देशन में छात्रों ने जो सफलता प्राप्त की है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।