“इंडियन सोशल सर्विस आइकॉनिक अवार्ड 2025” परमा नन्द पाण्डेय (पी एन पाण्डेय) होंगे सम्मानित । यह अवॉर्ड निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की तरफ से दिया जायेगा । श्री पाण्डेय पत्रकारिता के साथ- साथ सामाजिक सेवाओं में काफी उल्लेखनीय योगदान रहता है और समाज को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । श्री पाण्डेय नेपाल के लुंबिनी में सार्क गौरव सम्मान, बिहार के नालंदा जिला के राजगिर में अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान व इंडोनेशिया के राजा और रानी के द्वारा कुशीनगर में सम्मानित हो चुके है ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।