बखिरा,संतकबीरनगर । जिले
के नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के वार्ड नंबर 3 बूंदीपार में रास्ते का विवाद हल होने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार को सड़क विवाद के निष्कर्ष के लिए आई राजस्व की टीम को भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ा ! लोगों का कहना है कि हमारे वार्ड के सभासद जो काफी सक्रिय है , उसके बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है । वार्ड के लोग नगर पंचायत के शिथिल रवैए को भी इसका एक कारण बता रहे है । जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त हैं ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।