संतकबीरनगर। जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संघ की एक संयुक्त बैठक शुक्रवार को खलीलाबाद ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सचिव संवर्ग के कर्मियों के समस्याओं और उसके निराकरण पर गहन मंथन हुआ। दोनो संघ के पदाधिकारियों ने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान सचिवों से होने वाली त्रुटियों पर उत्पीड़न रोकने पर भी चर्चा हुई। दोनो संघों ने सचिवों की समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वय समिति के गठन का भी निर्णय लिया।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष क्षितिज चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव गांवों के विकास की सबसे मजबूत धुरी होता है। ग्रामीणों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने में सचिव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्री चौधरी ने कहा कि धरातल पर विकास की सबसे बेहतर तधवीर रेखांकित करने वाले सचिव का उत्पीडन भी सबसे अधिक होता है।
ऐसे ने अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए दोनो संवर्गों के सचिवों को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए एक समन्वय समिति के गठन का भी प्रस्ताव रखा। ग्राम विकास विभाग के जिलाध्यक्ष विपिन चंद यादव ने कहा कि एक सचिव के ऊपर पहले से ही पंचायती विभाग और विकास विभाग के कार्यों के संपादन की सारी जिम्मेदारी है। उसके बाद समय समय पर फॉर्मर आईडी से लेकर छुट्टा जानवर पकड़ने, पालतू जानवरों की गड़ना से लेकर कृषि सर्वे जैसे अन्य विभागों के कार्य भी थोप दिए जाते हैं। जिसके चलते सचिव तनावग्रस्त होकर अपने मूल कार्यों में अनजाने में गलती करके उत्पीड़न का शिकार हो जाता है। श्री यादव ने सभी सचिवों को आगाह करते हुए कहा कि गांवों में पंचायत चुनाव की आहट के चलते आप सभी लोग बेहद सतर्कता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें अन्यथा गंवई राजनीति के षड्यंत्रकारी आप के पीछे निगाहे लगाए बैठे होगे। दोनो संवर्ग के सचिवों ने सर्व सम्मति से एक साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम पंचायत संघ के जिला महामंत्री सतीश मौर्य, ग्राम विकास संघ के जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार, शिव प्रकाश सिंह, प्रशांत यादव, अलाउद्दीन, गिरजेश यादव, शिवेंद्र कुमार, प्रमोद यादव, विश्राम यादव, अजीत शर्मा, धर्मेंद्र यादव, देश दीपक वर्मा, विकास श्रीवास्तव, अंब्रिश पटेल, अवनीश गौड़, रमेश यादव, अलका पांडेय, निधि मिश्रा सहित तमाम सचिव मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।