रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।नाथनगर ब्लाक अंतर्गत कडसर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया । आज श्रीमद् भागवत कथा का छठवां दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास हरि मंगल पाराशर जी महाराज द्वारा बाल लीला सुनाया गया जिसे श्रोता सुनकर के हुए भाव विभोर आपको बताते चलें की नाथनगर विकासखंड ग्राम पंचायत कडसर राजस्व- झकही चक वेल्डुहा (उसमानपुर )दुबौली मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। पूर्णाहूति प्रसाद वितरण कार्यक्रम 26 फरवरी 2025 को दिन बुधवार को किया गया है आयोजक प्रधान श्रीमती अनीता देवी, पत्नी राम आशीष, रामजी शुक्ला ,अच्छेलाल गुप्ता , नागेंद्र प्रजापति, राम बहादुर, जमुना प्रजापति, गोरख प्रजापति, तमाम ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे । ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।