रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।नाथनगर ब्लाक अंतर्गत कडसर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया । आज श्रीमद् भागवत कथा का छठवां दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास हरि मंगल पाराशर जी महाराज द्वारा बाल लीला सुनाया गया जिसे श्रोता सुनकर के हुए भाव विभोर आपको बताते चलें की नाथनगर विकासखंड ग्राम पंचायत कडसर राजस्व- झकही चक वेल्डुहा (उसमानपुर )दुबौली मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। पूर्णाहूति प्रसाद वितरण कार्यक्रम 26 फरवरी 2025 को दिन बुधवार को किया गया है आयोजक प्रधान श्रीमती अनीता देवी, पत्नी राम आशीष, रामजी शुक्ला ,अच्छेलाल गुप्ता , नागेंद्र प्रजापति, राम बहादुर, जमुना प्रजापति, गोरख प्रजापति, तमाम ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे । ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा