Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पत्रकार से मारपीट कर घायल करने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर इजए प्रभारी जिलाधिकारी से मिला

oplus_0

Spread the love

संतकबीरनगर। पत्रकार से मारपीट कर घायल करने वाले युवक की गिरफ़्तारी को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आज प्रभारी जिलाधिकारी संजीव राय से मिला जिसमें मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने और चौकी इंचार्ज बघनगर की संदिग्ध भूमिका को लेकर कार्यवाही करने की मांग किया गया।
दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर निवासी एक दैनिक समाचार पत्र का समाचार संकलन का कार्य करने वाले पत्रकार को 15 फ़रवरी को सेहुडा निवासी पप्पू पुत्र अजीजुरर्हमान उर्फ़ लैला ने जान से मारने के लिए हमला किया गया जिससे पत्रकार जावेद को गम्भीर चोटे आई जिनका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है।
मुकामी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है लेकिन कोई ठोस कार्यवाई न होने से पत्रकारों का विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रभारी जिलाधिकारी एव पुलिस उपाधीक्षक अधीक्षक से मिलकर सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ कर कार्यवाई किए जाने की मांग की गई।
अक्रोशित पत्रकार संगठनों का चौकी इंचार्ज बघनगर अजीत प्रताप सिंह की भूमिका विपक्ष को सरंक्षण दिए जाने का आरोप है।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आमजन की क्या स्तिथ होगी?उन्होंने कहा की कार्यवाई न होने की स्तिथ में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।इस अवसर पर मुख्य मंत्री से संबंधित मांगपत्र सौंपा गया।मांग पत्र सौपे जाने वालों में सुनील कुमार जिला उपाध्यक्ष,
राजकुमार गौतम,दिनेश चौरसिया,वासुदेव यादव,हरीश सिंह,रत्नेश सिंह,प्रदीप मिश्र,अजय मिश्र,विकास अग्रहरी, सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon