Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पत्रकार पर हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

oplus_0

Spread the love

■ लापरवाह चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई के लिए दिया गया पत्र

■ अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के बैनर तले पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

■ कड़ी कार्रवाई न होने पर पत्रकारों के द्वारा उठाया जाएगा बड़ा कदम शासन-प्रशासन होगा जिम्मेदार-मिथिलेश

संतकबीरनगर। पत्रकारों पर आए दिन हो रही घटना को लेकर पत्रकार संगठनों में जहां रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस-प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिलती है। इसी तरह जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर निवासी पत्रकार जावेद अहमद पर दबंग पप्पू ने लोहे के राड से हमला कर दिया। हमला करने वाले की नियत पत्रकार की जान लेने की थी लेकिन पत्रकार के पैर में गंभीर चोट आई और पैर टूट गया। मामले में दुधारा पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिससे पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है। घटना की निंदा करते हुए अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के बैनर तले पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह को देखकर दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी और अभियुक्त के गिरफ्तारी तथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दे की पत्रकार जावेद अहमद के द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी बाघ नगर के चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायती पत्र 27 जनवरी को देखकर अपने साथ होने वाली घटना की आशंका जाहिर की गई थी और सेवड़ा निवासी पप्पू के प्रति तहरीर दिया गया। मामले में चौकी इंचार्ज के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई जिस से अपराधिक व्यक्ति का हौसला बुलंद था और उसके द्वारा पत्रकार पर हमला करके जान लेने की कोशिश की गई। घायल पत्रकार का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है।
अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार धुरिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
इस दौरान श्री धुरिया ने कहा कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो आक्रोशित पत्रकार अगली रणनीति बनाएंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन होगा।
इस दौरान संजय कुमार यादव, सदरे आलम, हरीश कुमार सिंह, दिनेश चौरसिया, अनूप कुमार मिश्रा, राज कपूर गौतम, संजय श्रीवास्तव, विकास अग्रहरि, विवेकानंद, जितेंद्र पाठक, वासुदेव यादव, धर्मेंद्र कुमार, विनोद भारद्वाज, हरिओम चौधरी, डी.के.मिश्रा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon