संत कबीर नगर / बेलहर कला । जिलाधिकारी को पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों के त्याग पत्र सौंपने के बाद शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बेलहर कला ब्लाॅक मुख्यालय पर प्रमुख से संतुष्टि का दावा ठोकते हुए प्रर्दशन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में इंटरलाॅकिंग, बेंच, लाइट, नाली निर्माण सहित अन्य कार्य प्रमुख ने कराया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य व्यक्तिगत लाभ के लिए परेशान हैं तथा मीडिया में प्रचार पाने के लिए ऐ सब कर रहे हैं जिसे हम लोग कामयाब नहीं होने देंगे।
प्रमुख के समर्थन में आए दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य
oplus_2



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।