रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
महुली/संत कबीर नगर ।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कन्नौजिया की अध्यक्षता में ब्लाक नाथनगर के सुकरौली ग्राम में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों में फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार दूबे जिला ब्राण्ड अम्बेस्डर द्वारा दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी ।शिविर में मौजूद सीएमओ राम अनुज कन्नौजिया ने कहा कि दिव्यागों, असहाय लोगों की सेवा पुनीत कार्य है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा समाज के जागरुक लोगों को आगे आकर सेवा करना चाहिए। उन्होंने अपनी मौजूदगी में 26 दिव्यांगजनों के अलावा गांव के अति गरीब, बीमार लोगों में दवा और फल का वितरण कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कन्नौजिया की अध्यक्षता में ब्लाक नाथनगर के सुकरौली ग्राम में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों में फल और दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर सी एम ओ राम अनुज कन्नौजिया के अलावा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश चौधरी, अमित कुमार बी पी एम, डॉ राजेश तिवारी , डॉ निधि गुप्ता,राघवेंद्र गुप्ता फार्मासिस्ट,राजेंद्र चौधरी स्टॉफ नर्स प्रमोद कुमार, रामाश्रय, सुनीता, रामकरण, दुबई सिंह , नईमुद्दीन, शंभू , बलिराम, सुरेंद्र शुक्ला उमेश दुबे ,अजय नारायण आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित