रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
महुली (संतकबीरनगर) ।बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे लगातार हमला व उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए धनघटा विधानसभा क्षेत्र के हिंदू समाज के लोग मंगलवार को नाथनगर में एक बैठक कर आगामी 5 दिसंबर को डीएम संत कबीर नगर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि हिंदू समाज के लोग जहां अल्पसंख्यक हैं, वहां उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, वहां की सरकार भी उत्पीड़न रोकने में अक्षम साबित हो रही है । ऐसे में बांग्लादेश में हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए डीएम के माध्यम से संदेश देकर उनके उत्पीड़न को रोकने की मांग करेंगे। बैठक में मौजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदू समाज काफी संकट में है, ऐसे में उनकी मदद को भारत सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने हिंदू समाज के उपस्थित लोगों से आगामी 5 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर डीएम के कार्यालय के सामने होने वाले धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया उन्होंने जनपद के तमाम हिंदुओं को एकत्र होने का आह्वान किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री भाजपा राजेंद्र राय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ जो कृत किया जा रहा है वह बर्दाश्त के बाहर है, बांग्लादेश की सरकार इसे तत्काल बंद कर हिंदुओं की पूरी सुरक्षा की गारंटी दे अन्यथा भारत देश से तमाम हिंदू समाज के लोग अपना धरना प्रदर्शन जारी रखने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बुद्ध सागर पाण्डेय मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी ,मकरध्वज चौधरी, ध्रुव नारायण तिवारी ,कपिल देव चौधरी, सुधाकर शुक्ला, अरुणेश द्विवेदी, दिलीप त्रिपाठी, अनिल अग्रहरि ,कमल वर्मा आशुतोष मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।